Hindi fani jokes
बाप बेटे का फनी जोक्स
पापा: तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ।
बेटा: प्रिंसिपल का बेटा फेल हो गया ।
पापा: और तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ।
बेटा: डॉक्टर का बेटा भी फेल हो गया।
पापा: अरे नालायक तेरे रिजल्ट का क्या हुआ।
बेटा: आप कौन से प्रधानमंत्री हैं। आपका बेटा भी फेल हो गया।😀😀😀😀
बेटा :आप मुझे स्कूल लेने क्यों आते हो बाकी सब की मम्मी आती है।
पापा : बस इसीलिए बेटा।🤭🤭🤭
पापा : बेटे इस बार तेरे 90% मार्क्स आने चाहिए। कुछ भी करके ।
बेटा : नहीं पापा इस बार मैं पूरे 100% मार्क्स लेकर आऊंगा ।
पापा: क्या मजाक कर रहा है? पप्पू।
बेटा : मजाक शुरू किसने किया था।🤭🤭🤭😌🤭🤭
पापा : अगर इस बार तू फेल हुआ तो मुझे पापा मत कहना।
बेटा : ठीक है exam के बाद ।
पापा : तेरे रिजल्ट का क्या हुआ ।
बेटा : दिमाग मत खराब कर रामलाल तूमने बाप बोलने का हक खो दिया है।😁😁😁😁😁
बाप बेटे के फनी जोक्स
पापा : बेटा लस्सी पियोगे।
बेटा: नहीं पापा
पापा: दूध पियोगे
बेटा: नहीं पिऊंगा ।
पापा: जूस पियोगे।
बेटा : मैंने कह दिया तो नहीं पियूंगा तो नहीं पियूंगा ।
पापा : बिल्कुल मां पर गया है हरामखोर लगता है। खून ही पिएगा ।😀😀😀😀😀
पापा: इस बार तुम पास हो न होन हो तुम्हें बाइक जरूर दिला दूंगा ।
बेटा :थैंक यू वेरी मच
पापा :अगर पास हुएं तो हीरो होंडा कॉलेज जाने के लिए और फेल हुए तो राजदूत दूध बेचने के लिए😀😀😀😀😀
बेटा : पापा आपके लिए एक खुशखबरी है।
पापा : आपने कहा था ना अगर मैं पास हो गया तो आप मुझे गाड़ी दिलावाएंगे ।
पापा : हां तो।
बेटा : आपके पैसे बच गए गाड़ी के।🤭🤭🤭🤭
बेटा : फटाफट तैयार हो जाओ आज मुझे लड़की वाले देखने आ रहे हैं ।
पापा: तुझे किसने कहा ।
बेटा : कल मैंने एक लड़की को छेड़ था।उसके भाई ने कहा कल तुझे देखेंगे।😌😌😌😌😌
पापा : तेरी कोई गर्लफ्रेंड है।
बेटा : नहीं है ।
पापा : आजकल तो सबकी होती है ।थोड़ा फैशन करो।
बेटा: एक गर्लफ्रेंड है। मेरी
पापा: हरामखोर इसलिए तु फेल हो जाता है।हरदम😛😛😛😛😛
मम्मी से पीटने के बाद
बेटा: रोता हुआ।
पापा : क्यों रो रहे हो ।
बेटा : आप कभी बांग्लादेश गए हो क्या?
पापा : नहीं बेटा क्यों ?
बेटा : तो फिर आप यह आतंकवादी आइटम कहां से ले आए।😪😪😪😪😪😪
पापा : राजू ये लो 10 रुपए। और बाजार से सब्जी ले आओ।
बेटा : मुझे नहीं जाना आजकल 10 रुपए में कुछ नहीं मिलता।
पापा : एक जमाना था जब मैं बाजार जाता था। तो फल, सब्जी ,किराना का सामान ले आता था ।
बेटा: पापा अब जमाना बदल गया है ।सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए होते हैं।
पापा: हरामखोर तु मुझे चोर समझाता है।😁😁😁😁😁😁
Hindi Fani Jokes
बेटा: आज में आपको एक बात बताओ।
पापा: हां हां बेटा बोलो।
बेटा: मैंने फेसबुक पर लड़कियों के नाम की पांच फेक आईडी बनाई है।
पापा: हरामखोर, गधे, नालायक तेरे पास और कोई काम नहीं है ।तू यह सब बातें मुझे क्यों बता रहा है।
बेटा: आप जिस रश्मी को दो महीने से पटाने की कोशिश कर रहे हैं वो मैं ही हूं।😍😍😍😍😍😍😍
Hपापा : क्यों रो रहे हो ।बेटा: रोता हुआ।
बेटा : आप कभी बांग्लादेश गए हो क्या?
पापा : नहीं बेटा क्यों ?
बेटा : तो फिर आप यह आतंकवादी आइटम कहां से ले आए।😪😪😪😪😪😪
Also Reed